आजकल कोई भी फिल्म थिएटर में रिलीज़ होने से पहले लोग उसे #बॉयकॉट करने की बात करने लगते है। हालाँकि उसके बाद वो उस फिल्म को #OTT प्लेटफार्म पर जरूर देखते है। लेकिन ऐसा करने से #फ़िल्ममेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ता है, और नौबत यहाँ तक आ जाती है की एक्टर्स को अपनी जेब से इसकी भरपाई करनी पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही हो रहा है फिल्म लाइगर के साथ। रिपोर्ट्स की माने तो लाइगर के लीड एक्टर विजय देवरकोंडा फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अपनी फीस का एक हिस्सा फिल्ममकेर्स को लौटा रहे है। बताया जा रहा है की ये रकम 6 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इस फिल्म के लिए विजय ने 35 करोड़ रूपए चार्ज किये थे।