केजीएफ 2 की धुआंदार कमाई के बाद अब निर्देशक Prashanth Neel एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म है "सालार". इस फिल्म में प्रभास लीड रोल निभा रहे है और उनके लुक का खुलासा पहले ही हो चुका है।अब इस फिल्म के दूसरे किरदार पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक भी जारी कर दिया गया है। कल यानी 16 अक्टूबर को पृथ्वीराज सुकुमारन का जन्मदिन था और इस मौके पर सालार" के मेकर्स ने उनका लुक REVEAL किया। पृथ्वीराज सुकुमारन का दमदार लुक देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। पृथ्वीराज का रफ़ एंड टफ लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा और वो इस फिल्म के लिए और ज्यादा EXCITED हो गए है ।