आजकल बॉलीवुड में हर दूसरी फिल्म को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल रहा है। हम सबने देखा की कैसे इस ट्रेंड के कारण आमिर खान की फिल्म "लाल सिंह चड्ढा " बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी थी। वही तापसी पन्नू की "दोबारा" और अक्षय कुमार की "रक्षा बंधन" भी इस ट्रेंड का शिकार होने से खुद को नहीं बचा सकी। ऐसे में बॉलीवुड में आने वाली फिल्मो पर भी बॉयकॉट होने का खतरा मंडरा रहा है। उन फिल्मों में से एक है करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म "ब्रह्मास्त्र" जो इस महीने आठ तारीख को रिलीज़ होने वाली है.