पिछले कुछ दिनों में NIA और ED द्वारा PFI यानि की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के तमाम ठिकानों पर छापे मारे की गयी। देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण अब केंद्र सरकार ने इस कट्टरपंथी संस्था पर 5 साल का बैन लगा दिया है। सरकार द्वारा लगाए गए इस प्रतिबंध में संस्था के सभी सहयोगियों और तमाम मोर्चों को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है। साल 2006 में PFI बनाया गया था... और उसके बाद से लगातार इन पर कई तरह के देशविरोधी गैरकानूनी गतिविधियों के षड्यंत्र रचने और अंजाम देने का आरोप लगा है। PFI पर हिंसा की घटनाओं और देशविरोधी ताकतों के साथ मिलकर काम करने और देश के टुकड़े करने की साजिश करने का आरोप लगते रहा है।