आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA)और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तमिलनाडु,और केरल समेत 13 राज्यों में PFI के ठिकानों पर ताबरतोड़ छापेमारी कर रही हैं। छापेमारी के दौरान 100 से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कई राज्यों में NIA ने छापेमारी की है उनमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं। PFI और उनसे जुड़े लोगों की ट्रेनिंग गतिविधियों, टेरर फंडिंग और लोगों को संगठन से जोड़ने के खिलाफ ये अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई किया जा रहा हैं।