लोकसभा, भारतीय संसद का निम्न सदन कहलाता है, जिसमें जनता अपने प्रिय नेता को प्रत्यक्ष रूप से चुनती है । अभी भारतीय संविधान में लोकसभा सदस्यों की संख्या 545 है। लोकसभा की सीट विभिन्न राज्यों में जनसंख्या के आधार पर बाटी जाती हैं। तो आज हम एक ऐसे ही लोकसभा सदस्य की बात करेंगे।