पानीपत वो स्थान है जहाँ बारहवीं शताब्दी के बाद से उत्तर भारत क्षेत्र के नियंत्रण को लेकर कई ऐसी निर्णायक लड़ाइयां लड़ी गयीं। जिनमें से पानीपत का पहला युद्ध शामिल हैं, 21, अप्रैल 1526 को हरियाणा के पानीपत ने लड़ा गया था और इसी समय कई इलाके में मुग़ल साम्राज्य की नींव रखी। ये इतिहास की पहली लड़ाइयों मे से एक हैं।