आज दिल्ली के साकेत कोर्ट में, कुतुबमीनार परिसर में पूजा की इजाजत की मांग से जुड़ी, याचिका पर सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई में खुद को पक्षकार बनाने की मांग करने वाले महेंद्र ध्वज प्रसाद सिंह के वकील कोर्ट में नहीं पहुंचे थे। उसके बाद सुनवाई टाल दी गई। कोर्ट में आज जिस याचिका पर सुनवाई होनी है जिसमें एक व्यक्ति का कहना है की, आगरा से लेकर मेरठ तक की जो जमीने है उसे अपनी पुश्तैनी विरासत बताया है, और इस तरह से कुतुब मीनार पर भी अपना अधिकार बताया है। कुतुबमीनार से जुड़ी कई और याचिकाओं पर भी सुनवाई की जा रही है। दिल्ली के कुतुब मीनार को लेकर लगातार वाद-विवाद जारी है। हिंदू संगठन ने याचिका दायर की है, कि कुतुब मीनार को 27 हिंदू देवी-देवताओं और जैन मंदिरों को तोड़कर बनाया गया है। इसलिए इसमें भी पूजा करने की अनुमति दी जाए।इस याचिका में कुतुबमीनार को विष्णु स्तंभ…