सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किए गैर जमानती वारंट हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी क़ानूनी मुश्किलों में पड़ गयी है। दरअसल उन्हें मंगलवार को लखनऊ के सिविल कोर्ट में पेश होना था। लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं। इस कारण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शान्तनु त्यागी ने सपना चौधरी को गिरफ्तार करके 30 सितंबर तक कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया है। सपना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है। ये पूरा मामला 2018 के एक डांस इवेंट का है। दरअसल सपना चौधरी के खिलाफ 14 अक्टूबर 2018 में लखनऊ के आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी थी। सपना चौधरी के अलावा कार्यक्रम के आयोजकों पर भी एफआईआर दर्ज हुई थी। 13 अक्टूबर 2018 को स्मृति उपवन में 3 से 10 बजे तक सपना का डांस प्रोग्राम आयोजित होना था।