चीफ जस्टिस यूयू ललित मंगलवार को यानी 8 nov 2022 को रिटायर हो गए हैं। CJI पद पर 74 दिनों तक रहने वाले जस्टिस ललित ने एक से ज्यादा संवैधानिक बेंच बनाने और केस लिस्टिंग जैसे कई अहम फैसले किए। CJI पद पर 74 दिनों तक रहने वाले चीफ जस्टिस यूयू ललित के कार्यकाल में 10 हजार से ज्यादा केसों का निपटारा हुआ है, जबकि आपको बताते चले की मेरिट के अभाव में करीब 13 हजार केस खारिज भी किया गया है।