एडटेक यानी Education technology शैक्षिक प्रौद्योगिकी, इस सेक्टर में काम कर रही कंपनियों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. बायजू के बाद अब सॉफ्टबैंक -समर्थित Unacademy की हालत भी खस्ता चल रही है. बायजू के बाद Unacademy ने भी अपने कई कर्मचारियों को पिंक स्लिप थमाकर मास ले-ऑफ कर दिया है