दिल्ली में MCD के चुनाव आ रहे है तो बस लाजमी है की सियासत तो तेज होगी अब चाहे वो जिस भी मुद्दे पर हो, क्योंकि चुनाव MCD का है तो मुद्दा कूड़ा बना है ताजा खबर ये है की MCD चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच साफ-सफाई के मुद्दे पर जुबानी जंग तेज हो गई हैं।