एक कहावत है नाम बड़े और दर्शन छोटे। कुछ ऐसा ही फिल्म आदिपुरुष के टीज़र को देखकर आपको लगेगा। मेगास्टार प्रभास, खूबसूरत कृति सेनन और बेहतरीन एक्टर सैफ अली खान के फिल्म में होने के बावजूद आपको आदिपुरुष का टीज़र देख एक ही सवाल मन में आएगा और आप मेकर्स से यही पूछना चाहोगे की अरे दिखाना क्या चाहते हो आप।