रामायण से जुड़ी 5 अनसुनी और रहस्यमयी तथ्यों के बारे में हमने आपको पिछले भाग में बताया था। पार्ट 1 में हमने आपको बताया था की रामायण और गायत्री मंत्र के बीच क्या सम्बन्ध है, भगवान राम की बहन कौन थी, श्रीराम के तीनों भाई किसके अवतार थे , कुम्भकर्ण को सोने की आदत कैसे लगी थी ? और रावण के ध्वज में वीणा प्रतीक के रूप में क्यों था ?