अब बात करते है नवंबर के दूसरे शुक्रवार यानि 11 नवंबर को रिलीज़ होने वाली फिल्मों की । 11 नवंबर को हॉलीवुड फिल्म " ब्लैक पैंथर: वाकांडा forever" रिलीज़ होने वाली है। Marvel Studios की इस फिल्म का इंतज़ार दुनियाभर में fans बेसब्री से कर रहे है। इसके अलावा सामंथा रुथ प्रभु की highly anticipated Telugu-Tamil मूवी "यशोदा" भी 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसी दिन बॉलीवुड फिल्म " योद्धा" भी मूवी थिएटर में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में Sidharth Malhotra, Disha Patani और Raashii Khanna नज़र आएंगे।