गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

ऋषियों की नगरी पहुंचे क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा

ऋषियों की नगरी पहुंचे क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा,आशीर्वाद लेने ऋषिकेश पहुंचे थे
By: Tulsi Tiwari
| 31 Jan, 2023 1:58 pm

खास बातें
  • ऋषियों की नगरी
  • पहुंचे क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा
  • आशीर्वाद लेने ऋषिकेश पहुंचे थे

ऋषियों की नगरी पहुंचे क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा। सोमवार को ही अपने परिवार को लेकर ऋषिकेश के लिए रवाना होगये थे। विराट कोहली और उनका परिवार ऋषिकेश के यमकेश्वर ब्लाक स्थित मोहनचट्टी के एक रिसार्ट में रुके थे । विराट कोहली, उनकी माता जी सरोज कोहली और विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ऋषियों का आशीर्वाद लेने ऋषिकेश पहुंचे थे।

सबसे पहले, उन लोगों ने ऋषिकेश के शीशम झाड़ी स्थित स्वामी दयानंद आश्रम में शीश झुकाने और स्वामी जी का आशीष लेने पहुंचे। बता दें कि स्वामी दयानंद सरस्वती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु थे। उनसे मुलाकात करने के लिए प्रधानमंत्री स्वयं यहां आए थे। आशीर्वाद देने के बाद ही, स्वामी जी प्रभु के प्रेम सागर में डुब गए और अध्यन करने लगे।

मंगलवार, की सुबह यानि आज क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली और अनुष्‍का स्वामी दयाराम आश्रम में संतों के बिच शामिल हुए। संतों से उनका आशीर्वाद और ज्ञान भी लिया। विराट और अनुष्का ने वहाँ आयोजित भंडारे में बैठे संतों के बिच जाकर अपने शीश झुकाए,और उनके शुभवचन सुने। दयाराम आश्रम पहुंचे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार तथा स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय दशमी ने भी विराट कोहली के साथ मुलाकात की। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि जब वह बीएसएफ में डीजी रहे थे तब विराट कोहली बीएसएफ के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए थे।

आश्रम में जो भंडारा आयोजित किया गया था यह मुंबई के रहेजा बिल्डर्स परिवार की ओर से आयोजित किया गया था। जिसमें रहेजा परिवार के मित्र विराट और अनुष्का शामिल हुए हैं। इस दौरान बीजेपी ने साधुओं को आश्रम की ओर से कंबल भी बाँटा। एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने क्रिकेटर विराट कोहली को डा. स्वामी राम का साहित्य भेंट किया।  

     
 

Tags: