गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

पाकिस्तान में कंगाली के बाद, ऐसा क्या मोड़ आया जो भारत से हाँथ मिलाने की बात कही

Al- Arabiya दुबई मीडिया चैनल को दिए साक्षात्कार (Interview) में पाकिस्तान के बाजवा शहबाज़ शरीफ ने कहा भारत से हाँथ मिलाने की बात। उन्होंने कहा की भारत के PM मोदी के साथ वो बैठना चाहते हैं और गंभीर विषयों पर जैसे कश्मीर का मुद्दा, इन सब को लेकर प्रेम से और भाईचारे द्वारा भारत के साथ निपटाना चाहते हैं।
By: MGB Desk
| 17 Jan, 2023 6:24 pm

खास बातें
  • पाकिस्तान में कंगाली के बाद, ऐसा क्या मोड़ आया जो उसने भारत से हाँथ मिलाने की बात कही।     
  • गंभीर विषयों पर जैसे कश्मीर का मुद्दा।     
  • जो बेरोज़गारी और गरीबी की परिस्थिति आयी है उसे एकसाथ मिलकर हटाना चाहिए।
  • कहा की भारत और पाकिस्तान को एक साथ लाने में  संयुक्त अरब अमीरात (UAE) महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

 Al- Arabiya दुबई मीडिया चैनल को दिए साक्षात्कार (Interview) में पाकिस्तान के बाजवा शहबाज़ शरीफ ने कहा भारत से हाँथ मिलाने की बात। उन्होंने कहा की भारत के PM मोदी के साथ वो बैठना चाहते हैं और गंभीर विषयों पर जैसे कश्मीर का मुद्दा, इन सब को लेकर प्रेम से और भाईचारे द्वारा भारत के साथ निपटाना चाहते हैं। उन्होंने बोला की 3 दफा भारत के साथ युद्ध के बाद, हमें अपनी गलती का पछतावा हो गया है। हम अपना बचा-कुचा पैसा हथियारों और लड़ाई में व्यर्थ नहीं करना चाहते हैं। यह भी कहा की, जो बेरोज़गारी और गरीबी की परिस्थिति आयी है उसे एकसाथ मिलकर हटाना चाहिए।

उन्होंने ये भी बताया की हम दोनों ही एक, परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं। अगर ऐसे ही हम लड़ते रहे तो भगवान ही जनता है हमारा क्या होगा? हमारे यहाँ अच्छे इंजीनियर, सफल मजदुर मजूद हैं। अब ये हमे विचार करना है की, हमे आपस में ही लड़ना है या साथ मिलकर सुख- शांति से रहना है और देश की वृद्धि में हाँथ बटाना है। कहा की भारत और पाकिस्तान को एक साथ लाने में  संयुक्त अरब अमीरात (UAE) महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। एक बार और पाकिस्तान ने कश्मीर के मुद्दे पर कहा, की मेरा मोदी जी से यही सन्देश है की हम अब शांति से जीना चाहते है। जो कश्मीर में मानव अधिकारों का उल्हंगन हो रहा वो रुकना चाहिए। इसलिए इस मुद्दे पर मोदी जी हमारे साथ बैठकर विचार-विमर्श करें।    

कुछ लोगों को पाकिस्तान का यह माफ़ीनामा या शायद पछतावा ही, जैसा की वहां के PM दावा कर रहे वाहियात भी लग सकता है। क्युकिं ये पहली बार नहीं, 2001 में भी परवेज़ मुशर्रफ ने भी ऐसे ही धोखे से साझा करने की नौटंकी की और फिर गोला-बारूद और आतंकवादियों का हमला कर दिया था। इसलिए इन पर यकीन करना हमारे लिए मुश्किल हो सकता है। हमारे PM हमे खुद अगाह कर देंगे जो भी उनका निश्चय होगा।     
 

   

Tags: