गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी। 

बीजेपी एक्टिव नेता अर्थात परिवहन मंत्री, नितिन गडकरी को फ़ोन के ज़रिये धमकी दी जा रहीं है।
By: MGB Desk
| 14 Jan, 2023 5:19 pm

खास बातें
  • बीजेपी एक्टिव नेता अर्थात परिवहन मंत्री
  • नितिन गडकरी को मिली जान से मरने की धमकी। 
  • नितिन गडकरी को फ़ोन के ज़रिये धमकी दी जा रहीं है।

एक बड़ी खबर बताई जा रही है जिसमें बीजेपी एक्टिव नेता अर्थात परिवहन मंत्री, नितिन गडकरी को फ़ोन के ज़रिये धमकी दी जा रहीं है। नितिन गडकरी,जो बीजेपी में, आज तक के वरिष्ठ और विशेष नेता माने जाते हैं, उनके नागपुर स्थित कार्यालय में उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। यह धमकियाँ उन्हें टेलीफोन के द्वारा आ रही हैं। पुलिस को खबर मिलने पर कॉल करने वाले की तलाश की जा रही है। कॉल्स की जाँच करने पर पता लगा की यह धमकियों भरे कॉल्स उनके जनसम्पर्क कार्यालय में आज सुबह 11:30 से 12:30 के बिच में आए हैं। कॉल पर जो व्यक्ति धमकी दे रहा है वह फिरौती की रकम माँग रहा है, नहीं दिया तो नितिन गडकरी को जान से मरने की बात कर रहा है।

अभी तक पता चला है की कॉल्स, कर्नाटक के हेबुली क्षेत्र से की जा रहीं थीं। कुल 3 बार धमकी वाले कॉल्स मिलने के बाद अब उनके कार्यालय में, और उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी हैं। इस समय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गडकरी के कार्यालय में पहुंचे हैं और जांच जारी है। कॉल का नंबर और तस्वीर पुलिस के साथ शेयर किया गया है. 


 

Tags: