गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Assembly Election 2023: त्रिपुरा-मेघालय और नगालैंड में चुनावों की तारीख का ऐलान,जानें कब होगी इन राज्यों में वोटिंग

Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों- त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक त्रिपुरा में 16 फरवरी को चुनाव होगा। वही मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी।
By: Sangrilla Thakur
| 18 Jan, 2023 5:19 pm

खास बातें
  • त्रिपुरा,मेघालय,नगालैंड में चुनावों का ऐलान
  • बुधवार को चुनाव आयोग ने जारी किये चुनाव के तारीख

Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों- त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक त्रिपुरा में 16 फरवरी को चुनाव होगा। वही मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी। इन तीनो राज्यों के नतीजों का ऐलान 2 मार्च को होगा। चुनाव आयोग ने बुधवार (18 जनवरी) को इस बात की जानकारी दी।  इसके साथ ही चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद तीनों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है। 

बता दे कि नगालैंड में विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को पूरा हो रहा। वही दूसरी तरफ मेघालय में 15 मार्च और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को पूरा हो रहा है।  तीनों राज्यों में बीजेपी और उनकी गठबंधन की सरकार है। जहां त्रिपुरा में बीजेपी की अपनी सरकार है तो वहीं मेघालय और नगालैंड में बीजेपी गठबंधन सरकार का हिस्सा है। 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव की तारीखें परीक्षा के मौसम को ध्यान में रखते हुए तय की गई हैं।  राजीव कुमार ने इन तीन राज्यों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए साल की पहली प्रेस बैठक को संबोधित किया और कहा कि इन तीनों राज्यों में मतदान प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी हमेशा ज्यादा रही है।

नामांकन और नाम वापसी की तारीख

बता दे कि त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसूचना 21 जनवरी को जारी होगी।  यहां नामांकन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है और 2 फरवरी तक नाम वापस लिया जा सकेगा। वही मेघालय और नगालैंड में 31 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। साथ ही इन दोनों राज्यों में नामांकन की आखिरी तिथि 7 फरवरी है और नाम वापसी की आखिरी तारीख 10 फरवरी है। 

तीनों राज्यों में मतदान केंद्रों की संख्या 

बता दे कि त्रिपुरा,मेघालय,नगालैंड में 9000 से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे, जिनमें 376 ऐसे पोलिंग स्टेशन होंगे जो पूरी तरह महिलाओं के जरिए संचालित किए जायेंगे। चुनाव आयोग द्वारा अब नियम बनाया गया है कि मतदान बूथों पर मौजूद शौचालय, रैंप और पानी की सुविधाएं स्थायी रूप से हो, ना की अस्थाई हो। ऐसा करना चुनाव आयोग की तरफ से उन स्कूलों के लिए तोहफा होगा जिनमें ये सुविधाएं नहीं हैं। 

Tags: