भारत के दो ऐसे पड़ोसी हैं, जिनके कारण भारत की सीमा पर हमेशा तनाव बना रहता है। पाकिस्तान के साथ जम्मू-कश्मीर को लेकर विवाद बना रहता है तो वहीँ चीन के साथ न सिर्फ लद्दाख, बल्कि अरुणाचल प्रदेश में भी सीमा विवाद चालू हो गया है। अरुणाचल प्रदेश में 90,000 किमी के अंतर्गत की ज़मीन चाइना ने अपने नाम होने का दावा करा है।
पूर्वी लद्दाख में तो चीन के साथ मई 2020 से ही तनाव बना हुआ है, लेकिन अब अरुणाचल से सटी सीमा पर भी चाइना की नज़रें है। अरुणाचल प्रदेश को लेकर, चीन के साथ लंबे समय से सीमा विवाद चल ही रहा है। जबकि, भारत की ओर से साफ किया जा चुका है कि अरुणाचल भारत का अटूट हिस्सा है और रहेगा। उसके बावजूद चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता।
इंफ़्रा के लिए चीन ने, उसकी सिमा से जुड़ी हुई अरुणाचल की सिमा पर काम करना भी शुरू कर दिया है। घर और गांव बसना भी चालू हो चूका है। परिवाहन और लोगों की आवा-जाही के लिए रेल और सड़क निर्माण का काम भी सफल हो चूका है। 5G इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा का भी इंतेज़ाम कर चूका है चीन। सिमा पर विवाद, एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। लद्दाख के साथ-साथ अब अरुणाचल भी चर्चा का विषय बन रहा है। चीन सिमा पर तेजी से इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम विकसित कर रहा है।