गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

रविवार 93वां कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगत सिंह की जयंती मनाएंगे।

रविवार को 93वां कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान चीतों को लेकर अहम जानकारी दी।और साथ ही उन्होंने एक बड़ी घोषणा भी की था।
By: MGB Desk
| 28 Sep, 2022 12:05 pm

खास बातें
  • पहला विचार :- क्या तुम्हें पता है कि दुनिया में सबसे बड़ा पाप गरीब होना है? गरीबी एक अभिशाप है ये एक सजा है।
  • दूसरा विचार :- जो भी व्यक्ति विकास के लिए खड़ा है उसे हर एक रुढ़िवादी चीज की आलोचना करनी होगी उसमें अविश्वास करना होगा, तथा उसे चुनौती देनी होगी।

रविवार को 93वां कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान चीतों को लेकर अहम जानकारी दी।और साथ ही उन्होंने एक बड़ी घोषणा भी की था। PM मोदी ने कहा की हम भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह की जयंती मनाएंगे। आज श्रद्धांजलि स्वरूप चडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह रखा जाएगा। 

आइए आप को कुछ बाते भगत सिंह के बारे में बताते हैं 

ये बात हर एक-एक भारतीय जानता है कि भारत को आजादी दिलाने के लिए कितने संघर्ष करने पड़े, और नाजाने कितने वीर सपूतों ने अपने प्राण इसी आजादी की लड़ाई में त्याग दिए। इन्हीं में से एक थे हमारे प्रिय शहीद भगत सिंह, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के आगे कभी हर नहीं माना। आजादी का झंडा लिए राष्ट्रवादी आंदोलन चलाया। भगत सिंह के इस शौर्य को देखकर अंग्रेज  हुकूमत भी डरे हुए थे। भगत सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ जब भी मोर्चा खोला, तो उन्होंने एक ही नारा दिया कि 'इंकलाब जिन्दा बाद।' 28 सितंबर 1907 को जन्मे भगत सिंह महज 23 साल की उम्र में हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए पर झुके नहीं और उनके साथ राजगुरु और सुखदेव ने भी फांसी को कृषि से काबुल किया। लेकिन भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारधाराएँ आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं, तो चलिए इसी मौके पर भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों को जानते हैं :

Tags: