भारत के जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। साल की शुरुआत से लेकर, अब तक कई आतंकी को मारे गए हैं और कई ने आत्मसमर्पण यानि सरेंडर किया है। ऐसे में पड़ोसी देश बौखलाई हुई हैं, जो भारत देश में आतंक फैलाना चाहती हैं। सूत्रों से खबर मिली है कि LoC के पास एक विदेशी आतंकी मारा गया है।
जम्मू कश्मीर की घाटी में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी आतंकी संगठन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। यह ताज़ा मामला LoC के पास कुपवाड़ा जिले का है। यहां पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुदपोरा में, मुठभेड़ में एक विदेशी आतंकी मारा गया है। इस आतंकी के पास कई हथियार और गोला-बारूद सहित कई सामग्री बरामद हुई है। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के नौगाम में स्थित शोपियां जिला में आतंकी इमरान बशीर गनी मारा गया था। वह एक हाइब्रिड आतंकी था और उसकी मौत दूसरे आतंकी की फायरिंग में हुई थी। लकिन जब सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ हुई थी, उसी दौरान दूसरे आतंकी की गोली से इमरान मारा गया।
आपको बता दें कि शोपियां में बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में आतंकी इमरान बशीर गनी जिंदा पकड़ा गया था। इसके बाद उससे मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसमें शोपियां के नौगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई और इसी मुठभेड़ में इमरान दूसरे आतंकी की गोली से मारा गया था।
आतंकी कश्मीर घाटी में रहने वाले कश्मीरी पंडित को निशाने बना रहा हैं। आतंकियों ने 15 अक्टूबर को एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट के घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से सुरक्षबालों ने आतंकियों के खिलाफ सख्ती से करवाई की थी।