गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

मोनालिसा पेंटिंग मशहूर होने के साथ-साथ रहस्यों से भी जुड़ी हुई है।

मोनालिसा पेंटिंग मशहूर होने के साथ-साथ रहस्यों से भी जुड़ी हुई है। इस पेंटिंग में जिसकी तस्वीर में एक महिला को आप देख रहे है उसको लेकर अलग-अलग दावे किए जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जब मोनालिसा गर्भवती थी तब इस तस्वीर को बनाया गया था।
By: MGB Desk
| 06 Nov, 2022 4:13 pm

खास बातें
  • मोनालिसा पेंटिंग मशहूर होने के साथ-साथ रहस्यों से भी जुड़ी हुई है।
  • इस तस्वीर को लेकर कई दावे किए जाते हैं।
  • यह पेंटिंग एक आद्भु और कलात्मक अजूबा है।
  • इस पेंटिंग बनाने में 14 साल लगे।

मोनालिसा पेंटिंग मशहूर होने के साथ-साथ रहस्यों से भी जुड़ी हुई है। इस पेंटिंग में जिसकी तस्वीर में एक महिला को आप देख रहे है उसको लेकर अलग-अलग दावे किए जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जब मोनालिसा गर्भवती थी तब इस तस्वीर को बनाया गया था। ऐसा कहा जाता है कि इस तस्वीर में फ्लोरेंस के एक व्यापारी फ्रांसिस्को डेल जियोकांडो की पत्नी है, जबकि दूसरा दावा इसके ठीक विपरीत है, कि इस तस्वीर में कोई और नहीं बल्कि खुद महान चित्रकार लियोनार्दो द विंची ही हैं, जबकि इस तस्वीर में उन्होंने खुद को एक महिला के तौर पर दिखाया है। 

 इस नामी, मोनालिसा पेंटिंग को अलग-अलग एंगल से देखने पर इसकी भंगिमाएं बदल रहती हैं। इस तस्वीर कि मुस्कुराहट में एक गहरा रहस्य है शुरू में इस तस्वीर को देखने पर मुस्कुराती दिखाई देती है। पर थोड़ा गौर से देखने पर इसकी मुस्कान फीकी हो जाती है और उसके बाद में देखने पर चेहरे से मुस्कान पूरी तरह गायब हो जाती है। 

यह पेंटिंग अपने आप में ही एक आद्भु और कलात्मक अजूबा है। क्योंकि मोनालिसा पेंटिंग बनाने में 14 साल लगे थे जिसमें से अकेले इसके तस्वीर के होठ बनाने में लियोनार्दो द विंची को 12 साल लग गए थे। तीस से अधिक लेयर्स में बनी इस पेंटिंग को बनाने में लकड़ी के कोयले तक का इस्तेमाल किया गया है। 

एक महान चित्रकार लियोनार्दो द विंची ने मोनालिसा पेंटिंग को बनाया था। 16वीं शताब्दी में यह तस्वीर बनकर तैयार हुई। हालांकि इस महान चित्रकार की मृत्यु के बाद भी इसका कुछ काम अधूरा रहे गया था, जिसे उनके सहयोगियों ने पूरा किया। वैसे तो इस पेंटिग का नाम मोना लीज़ा है लेकिन इस का उच्चारण बिगड़कर अब मोनालिसा हो गई है। 

दुनिया में आज मोनालिसा पेंटिंग की कीमत लगभग 67 सौ करोड़ से भी अधिक है। लेकिन यह पेंटिंग 500 साल पुरानी हो चुकी है, तो भी इससे जुडे़ कई रहस्य हैं जो अनसुलझे है। इस तस्वीर की यही रहस्य इसकी खासियत भी हैं। वर्तमान में मोनालिसा पेंटिंग पेरिस के मुसी डू लौवर म्यूजियम में रखी हुई है।
 

Tags: