गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

देश के हर कोने में महिलाओं के साथ बदतमीज़ी, रेप की खबरें आम बात हो गयी हैं..

मध्यप्रदेश के सतना की लड़की के साथ उज्जैन में हुआ रेप। सतना से 24 सितम्बर को ट्रैन में बैठी और 25 सितम्बर को उज्जैन में उतर गयी।
By: Tulsi Tiwari
| 28 Sep, 2023 4:55 pm

खास बातें
  • मध्यप्रदेश के सतना की लड़की के साथ उज्जैन में हुआ रेप
  • सतना से 24 सितम्बर को ट्रैन में बैठी और 25 सितम्बर को उज्जैन में उतर गयी
  • घिनौना काम किया गया और उसे अर्धनग्न करके छोर दिया गया
  • पुलिस ने चार आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है
  • वहीँ, इस अपराध ने भी हर अपराध की तरह सियासत गरमा दिया

देश के हर कोने में महिलाओं के साथ बदतमीज़ी, रेप की खबरें आम बात हो गयी हैं, ऐसी ही एक और घटना ने अंजाम लिया है। मध्यप्रदेश के सतना की लड़की के साथ उज्जैन में हुआ रेप। सतना से 24 सितम्बर को ट्रैन में बैठी और 25 सितम्बर को उज्जैन में उतर गयी। पुलिस के मुताबिक,बुधवार को पीड़िता ने उज्जैन के जीवनखीरी इलाके से ऑटो करा और उसके बाद रिक्शा किस ओर गया इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 

12 साल की बच्ची के साथ एमपी के बड़नगर में बलात्कार जैसा घिनौना काम किया गया और उसे अर्धनग्न करके छोर दिया गया। घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया था। जिसमें खून से लथपथ अर्धनग्न हालत में बच्ची मदद के लिए 2.30 घंटे तक तलाश के लिए भटकती रही लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए सामने नहीं आया। 

फिर, एक आश्रम के आचार्य ने पुलिस को सूचित करके लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित बच्ची का इलाज इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है। जहां डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में उसका इलाज हो रहा है। पीड़िता की हालत गंभीर है लेकिन खतरे से बाहर है। बच्ची घटना को लेकर अभी ठीक से जवाब नहीं दे पा रही है।

वहीँ, इस अपराध ने भी हर अपराध की तरह सियासत गरमा दिया है। I.N.D.I.A ब्लॉक् जिसमे कई सरकार विपक्षी दल शामिल है। सोनिआ गाँधी, इंडिया ब्लॉक की लीडर ने इस खबर को लेकर सरकार पर निशाना साध दिया है, उन्ही के साथ राहुल गाँधी ने भी कहा की,"मध्य प्रदेश में एक 12 साल की बच्ची के साथ हुआ भयावह अपराध, भारत माता के हृदय पर आघात है। 

महिलाओं के खिलाफ़ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ़ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज़्यादा मध्य प्रदेश में है।

इसके गुनहगार वो अपराधी तो हैं ही जिन्होंने ये गुनाह किए। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार भी है, जो बेटियों की रक्षा करने में अक्षम है।

न न्याय है, न कानून व्यवस्था और न अधिकार - आज, मध्य प्रदेश की बेटियों की स्थिति से पूरा देश शर्मसार है।

मगर, प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री में बिल्कुल शर्म नहीं है - चुनावी भाषण, खोखले वादों और झूठे नारों के बीच बेटियों की चीखें उन्होंने दबा दी हैं।"

पुलिस ने चार आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जो घटना के मुख्य गवाह या आरोपी साबित हो सकते हैं। चारों से पूछताछ जारी है, चारों में से एक तो रिक्शा चालक है जिसके रिक्शे में लड़की बैठी थी। रिक्शे की पिछली सीट से खून के निशान भी मिले, जो पुलिस ने आगे जांच के लिया भिजवा दिया है।  

 

 

Tags: