गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

‘रेड नोटिस’, को रद्द कर दिया गया

इंटरपोल ने 2018 में चोकसी के खिलाफ वित्तीय घोटाले (Financial Scam) के तहत रेड नोटिस जारी किया था। भारत से फरार होने के लगभग 10 महीने बाद यह नोटिस जारी किया गया था
By: Tulsi Tiwari
| 21 Mar, 2023 4:27 pm

खास बातें
  • ‘रेड नोटिस’
  • समिति ने सुनवाई के बाद रेड नोटिस को रद्द कर दिया है

‘रेड नोटिस’, 195-सदस्यीय देशों के इस संगठन "इंटरपोल" की ओर से दुनियाभर में कानून लागू करने वाली एजेंसियों को कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपी व्यक्ति का पता लगाने और हिरासत में लेने के लिए जारी किया जाता है।

इंटरपोल ने 2018 में चोकसी के खिलाफ वित्तीय घोटाले (Financial Scam) के तहत रेड नोटिस जारी किया था। भारत से फरार होने के लगभग 10 महीने बाद यह नोटिस जारी किया गया था। उसी साल चोकसी ने एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता भी खरीद लिया था। 

चोकसी ने अपने खिलाफ रेड नोटिस को राजनीतिक साजिश करार दिया था। याचिका के बाद यह मामला पांच सदस्यीय इंटरपोल समिति की अदालत में गया था। इस समिति को 'कमिशन फॉर कंट्रोल फाइल्स' कहा जाता है। समिति ने सुनवाई के बाद रेड नोटिस को रद्द कर दिया है। 

चोकसी मई 2021 में एंटीगुआ और बारबुडा में से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। इसके बाद उसे डोमिनिका नामक देश में देखा गया था। वहां उसे अवैध तरीके से घुसने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। भारत ने उसके खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस के आधार पर उसे वापस लाने के लिए हर संभव तरीका आज़माया। डीआईजी शारदा राउत की अगुवाई में अधिकारियों की एक टीम भी वहां गई, लेकिन उसके वकीलों ने डोमिनिका उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दिया, जिसे स्वीकार भी कर लिया गया था।  

बता दें कि मेहुल चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस ब्रांच के अधिकारियों की मिलीभगत से 14 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला करने का आरोप है। 

Tags: