भोजपुरी फिल्मो की सुपरस्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पिछले कुछ दिनों से एक mms वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रही । सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर शेयर किया गया। लोगों ने वीडियो को लेकर दावा किया कि इसमें नज़र आ रही लड़की अक्षरा सिंह हैं। हालांकि अक्षरा सिंह ने इस वीडियो को लेकर अपना बयान देकर बता दिया की वीडियो में वो नहीं है। अब अक्षरा सिंह ने नवरात्रि के मौके पर अपने म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में वह मां दुर्गा के अवतार में नजर आ रही हैं जो लोगो को रास नहीं आ रहा। इस लुक को लेकर लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे और ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल अक्षरा सिंह ने अपने आनेवाले सॉन्ग जिसका नाम 'चौसठ जोगिनिया माई' है उसका पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस पोस्टर में अक्षरा माथे पर सिंदूर लगाए, खुले बालों में हाथों में त्रिशूल थामे नजर आ रही हैं। उनके साथ कुछ और एक्ट्रेसेस भी काली साड़ी में नज़र आ रही है जिनका लुक लोगों को बिलकुल भा नहीं रहा। लोगों का कहना है की देवी माँ के गीत में इस तरह का रिवीलिंग ऑउटफिट शोभा नहीं दे रहा।
सोशल मीडिया पर लोग अक्षरा को लेकर भद्दे- भद्दे कमेंट्स भी कर रहे है। एक यूजर ने अक्षरा को ट्रोल करते हुए लिखा -" दुर्गा का रूप शोभा नहीं देता आपको।' वही दूसरे यूजर ने लिखा- आपके साइड में जो लड़कियां दिख रही हैं वो बहुत अश्लील हैं। ऐसी लड़कियों को गाने में कास्ट मत किया करो वरना आप भी बायकॉट हो जाओगी।" तो वही एक शख्स ने कमेंट किया -" आप इस लायक नहीं हो। आप घटिया और गंदे वीडियो बनाती हो।"
इन कमेंट्स के अलावा भी mms वीडियो को लेकर लोग अक्षरा सिंह को खूब खरी-खोटी सुना रहे है। वैसे तो अक्षरा सिंह का mms कंट्रोवर्सी से पहले भी कई विवादों में नाम आया है लेकिन इस बार लोग उनको सुनाने और ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे।