गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

MMS वायरल होने के बाद अक्षरा सिंह दिखी देवी लुक में , लोगों ने किया ट्रोल

भोजपुरी फिल्मो की सुपरस्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पिछले कुछ दिनों से एक mms वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रही । सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर शेयर किया गया। लोगों ने वीडियो को लेकर दावा किया कि इसमें नज़र आ रही लड़की अक्षरा सिंह हैं। हालांकि अक्षरा सिंह ने इस वीडियो को लेकर अपना बयान देकर बता दिया की वीडियो में वो नहीं है। अब अक्षरा सिंह ने नवरात्रि के मौके पर अपने म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में वह मां दुर्गा के अवतार में नजर आ रही हैं जो लोगो को रास नहीं आ रहा। इस लुक को लेकर लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे और ट्रोल कर रहे हैं।
By: MGB Desk
| 30 Sep, 2022 6:40 pm

खास बातें
  • इन कमेंट्स के अलावा भी mms वीडियो को लेकर लोग अक्षरा सिंह को खूब खरी-खोटी सुना रहे है।
  • भोजपुरी फिल्मो की सुपरस्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पिछले कुछ दिनों से एक mms वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रही
  •  इस पोस्टर में वह मां दुर्गा के अवतार में नजर आ रही हैं

 भोजपुरी फिल्मो की सुपरस्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पिछले कुछ दिनों से एक mms वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रही । सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर शेयर किया गया। लोगों ने वीडियो को लेकर दावा किया कि इसमें नज़र आ रही लड़की अक्षरा सिंह हैं। हालांकि अक्षरा सिंह ने इस वीडियो को लेकर अपना बयान देकर बता दिया की वीडियो में वो नहीं है। अब अक्षरा सिंह ने नवरात्रि के मौके पर अपने म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया है।  इस पोस्टर में वह मां दुर्गा के अवतार में नजर आ रही हैं जो लोगो को रास नहीं आ रहा। इस लुक को लेकर लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे और ट्रोल कर रहे हैं। 
दरअसल अक्षरा सिंह ने अपने आनेवाले सॉन्ग जिसका नाम 'चौसठ जोगिनिया माई' है उसका पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस पोस्टर में अक्षरा माथे पर सिंदूर लगाए, खुले बालों में हाथों में त्रिशूल थामे नजर आ रही हैं। उनके साथ कुछ और एक्ट्रेसेस भी काली साड़ी में नज़र आ रही है जिनका लुक लोगों को बिलकुल भा नहीं रहा। लोगों का कहना है की देवी माँ के गीत में इस तरह का रिवीलिंग ऑउटफिट शोभा नहीं दे रहा। 
सोशल मीडिया पर लोग अक्षरा को लेकर भद्दे- भद्दे कमेंट्स भी कर रहे है। एक यूजर ने अक्षरा को ट्रोल करते हुए लिखा -" दुर्गा का रूप शोभा नहीं देता आपको।'  वही दूसरे यूजर ने लिखा- आपके साइड में जो लड़कियां दिख रही हैं वो बहुत अश्लील हैं। ऐसी लड़कियों को गाने में कास्ट मत किया करो वरना आप भी बायकॉट हो जाओगी।"  तो वही एक शख्स ने कमेंट किया -" आप इस लायक नहीं हो। आप घटिया और गंदे वीडियो बनाती हो।" 
इन कमेंट्स के अलावा भी mms वीडियो को लेकर लोग अक्षरा सिंह को खूब खरी-खोटी सुना रहे है। वैसे तो अक्षरा सिंह का mms कंट्रोवर्सी से पहले भी कई विवादों में नाम आया है लेकिन इस बार लोग उनको सुनाने और ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे। 

Tags: