कानपुर देहात के शाहजहांपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो सगे भाई सत्य नारायण विश्वकर्मा और रामवीर विश्वकर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 5 अक्टूबर की रात 11 बजे मोहन शुक्ला और उनके परिवार के लोग कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे, रामवीर के परिवार पर हमला कर दिया। बीच बचाव में रामवीर का भाई सत्यनारायण भी आ गया और झड़प में दोनों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। हमलावरों ने ताबड़तोड़ प्रहार किया। दोनों भाइयों की हत्या कर दी।
बाकी रामवीर की पत्नी, बेटी, बेटा घायल हैं, हैलेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं। एसपी ने कहा की, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। बता दें की हमले के वक्त हमलावर नशे में थे। दरअसल, कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर निनाया गांव में सत्य नारायण और मोहन शुक्ला के बीच जमीन को लेकर विवाद वर्षों से चला आ रहा था। इसी के चलते गुरुवार को मोहन शुक्ला ने अपने साथियों के साथ मिलकर सत्य नारायण के परिवार पर हमला बोल दिया, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
आरोपी पक्ष से चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बीते दिनों, इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया में भी देखने को मिला था, उसमें भी जमीन विवाद को लेकर 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी। देवरिया में 6 लोगों की हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। खुद सीएम योगी ने घटना की जानकारी ली थी।